आईजी रेंज वाराणसी ने जौनपुर एसपी दफ्तर का किया निरीक्षण
प्रधान लिपिक शाखा में अभिलेखों के बेहतर रखरखाव पर की प्रशंसा
इन्द्रजीत सिंह मौर्य
जौनपुर: आईजी रेंज वाराणसी के सत्य नारायण पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी
ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा व अन्य कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव आदि का बेहद ही गंभीरता के साथ देखा।
प्रधान लिपिक शाखा में अभिलेखों के रखरखाव की प्रशंशा करते हुए पुराने पत्रावलियों को रखने व उनका स्कैन कर हार्डडिस्क में सुरक्षित रखने हेतु निर्देशित किया गया।
जौनपुर पुलिस कार्यालय की कार्यप्रणाली की पुलिस महानिरीक्षक ने काफी प्रशंसा की गयी। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार, ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें।
Comments are closed.