आगरा में भाई ने निभाया फर्ज वहीं बहन ने निभाया धर्म
आगरा में भाई ने निभाया फर्ज वहीं बहन ने निभाया धर्म
रिपोर्ट: आकाश जैन
आगरा में रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर भाई बहन के प्रेम के अटूट बंधन की एक तस्वीर देखने को मिली। आगरा के ईदगाह बस अड्डे पर तैनात परिचालक रनवीर सिंह अपना फर्ज निभा रहे थे।
लेकिन वहीं दूसरी तरफ उनकी बहन ने भाई बहन के रिश्ते के धर्म को निभाते हुए बीच रास्ते में ही अपने भाई को राखी बांधी और रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। रक्षाबंधन के त्योहार पर यात्रियों की भारी भीड़ के चलते उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चालक और परिचालकों के अवकाश को स्थगित कर दिया गया है। जिसकी वजह से ड्यूटी पर तमाम चालक और परिचालक अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए घर नहीं जा पा रहे।
Comments are closed.