दिल्ली-एनसीआर में मार्च के महीने में अचानक बढ़ गई गर्मी,लोग बोले केजरीवाल 300 यूनिट दे फ्री

दिल्ली-एनसीआर में मार्च के महीने में अचानक बढ़ गई गर्मी,लोग बोले केजरीवाल 300 यूनिट दे फ्री

रिपोर्ट:रवि डालमिया

दिल्ली-एनसीआर में मार्च के महीने में पिछले चार-पांच दिन से गर्मी अचानक बढ़ गई है। स्थिति यह है कि गर्मी ने अब पंखे के साथ ही एसी चलाने पर मजबूर कर दिया है। दिल्ली में पिछले कई दिन से अधिकतम के साथ ही न्यूनतम तापमान भी लगातार बढ़ रहा है।वही लोगों से बात की तो उनका कहना है की समझ नहीं आ रहा है कि आखिर मार्च में ही मई-जून जैसी गर्मी कहां से आ गई है।

दिल्ली सरकार ने पंजाब में 300सौ यूनिट बिजली मुफ्त की है

लोगों का कहा है की जिस हिसाब से दिल्ली सरकार ने पंजाब में 300सौ यूनिट बिजली मुफ्त की है ऐसे ही दिल्ली के गरीब जनता के लिए भी 300 तक बिजली मुफ्त दोनों चाहिए इससे दिल्ली के गरीब जनता को कुछ राहत मिलेगी।

दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान 36-37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।वेदर एक्सपर्ट के अनुसार अभी दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है। अगले 7 दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में थोड़ा-बहुत इजाफा होगा।

Comments are closed.