हापुड़ लाठीचार्ज प्रकरण में अधिवक्ताओं ने मानव श्रंखला बनाकर चौराहे पर किया प्रदर्शन
हापुड़ लाठीचार्ज प्रकरण में अधिवक्ताओं ने मानव श्रंखला बनाकर चौराहे पर किया प्रदर्शन
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
हापुड़ में हुए लाठीचार्ज प्रकरण के विरोध में अधिवक्ताओं का धरना और प्रदर्शन लगातार चल रहा है। आज भी हड़ताल पर रहकर अधिवक्ताओं ने कचहरी के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।
हाईकोर्ट बेंच स्थापना संघर्ष समिति ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं से शहरों और नगरों के मुख्य चौराहे पर पहुंचकर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जाहिर करने का आह्वान किया था। समिति के आवन पर अधिवक्ताओं ने हापुड़ के तहसील चौराहे पर मानव श्रंखला बनाकर विरोध जाहिर किया।
करीब दस मिनट तक जाम लगाने के बाद अधिवक्ता कचहरी लौट गए। हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल हक व सचिव नरेंद्र शर्मा की अगुवाई में अधिवक्ता करीब 11.40 बजे पैदल मार्च करते हुए तहसील चौराहे पर पहुंचे।
एक दूसरे का हाथ पकड़ कर अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाते हुए तहसील चौराहे पर सर्किल बनाकर जोरदार प्रदर्शन किया । अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के विरोध में जोरदार नारेबाजी करते हुए मांगे पूरी करने की बात कही
Comments are closed.