लक्ष्मी नगर के मशहूर दुकान शगुन स्वीट्स की मिठाई से निकले कीड़े

लक्ष्मी नगर के मशहूर दुकान शगुन स्वीट्स की मिठाई से निकले कीड़े

लक्ष्मी नगर के मशहूर दुकान शगुन स्वीट्स की मिठाई से निकले कीड़े

भारत में त्यौहारो का दौर शुरू होने वाला है 2 दिन बाद जन्माष्टमी और उसके बाद नवरात्र और दीपावली आने वाली है इसी दौर में सभी लोग अलग-अलग जगह से मिठाइयां खरीदने जाते है लेकिन मिठाइयों में से जब कीड़े निकलते हैं तो ग्राहकों का भी मन नहीं करता है मिठाई खरीदने का।

राजधानी दिल्ली के थाना लक्ष्मी नगर के अंतर्गत शगुन स्वीट्स है। यहां से लोग हर खुशी में मिठाइयां खरीदने आते हैं।लेकिन कल एक शख्स जिनका नाम संजय दुबे है। उन्होंने इनके यहां से डोडा बर्फी की खरीदारी करी जब वह बर्फी लेकर घर पहुंचा उनके बच्चे मिठाई देखकर खुश हुए और वह जैसे ही मिठाई खाने लगे तो उन्होंने देखा की डोडा बर्फी मैं कीड़े थे।

जब उन्होंने इसकी शिकायत संजय दुबे दुकान पर जाकर दुकानदार से की तो दुकानदार ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है आपने हमारी शिकायत जहां करनी है वहां कीजिए संजय दुबे ने वहीं खड़े होकर पीसीआर कॉल की और थाने पहुंचे वहां पहुंचकर उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज की संजय दुबे का कहना है कि मिठाइयों में से ऐसे कीड़े निकलते हैं

तो दुकानदार की जिम्मेदारी बनती है लेकिन शगुन मिष्ठान भंडार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी और उल्टा ग्राहक को ही धमका रहे हैं अब संजय दुबे यह मांग करते हैं कि शगुन मिष्ठान भंडार पर जो की एक मशहूर दुकान है इस पर फूड डिपार्मेंट इस पर कार्रवाई की जाए।

Comments are closed.