IPL 2022: जानें आईपीएल का पहला मैच किसके बीच होगा, कब और कहां देखें LIVE
प्लेऑफ के 4 मैच के शेड्यूल पर अब तक फैसला नहीं हुआ है.
शनिवार (26 मार्च) से आईपीएल का 15वां सीजन शुरू होगा. आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस दो नई टीमें भी उतर रही हैं. 10 टीमों के इस टूर्नामेंट में लीग राउंड में कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे हैं. मुंबई के 3 वेन्यू और पुणे में ये मैच खेले जाएंगे. कोरोना के कारण कोई भी टीम इस बार घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेगी. हालांकि मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में कुछ मैच खेलने को मिलेंगे. प्लेऑफ के 4 मैच के शेड्यूल पर अब तक फैसला नहीं हुआ है.
बता दें फैंस भी स्टेडियम में जाकर इस बार आईपीएल का रोमांच देख सकते हैं. महाराष्ट्र सरकार की ओर से अभी सिर्फ दर्शक क्षमता के 25 फीसदी फैंस के आने की अनुमति है. एक रिपोर्ट के अनुसार, “जैसे-जैसे टूर्नामेंट बढ़ेगा. दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. कोरोना के केस में कमी के कारण उम्मीद है कि अधिक संख्या में फैंस स्टेडियम में आ सकेंगे.” मौजूदा नियम के हिसाब से वानखेड़े में करीब 10 हजार फैंस मैच देखने के लिए स्टेडियम में आ सकेंगे. आईपीएल के शुरू होने से पहले आपके मन में कुछ सवाल उठ रहे होंगे तो ऐसे में हमारी कोशिश है कि आपके मन में उठ रहे सवालों का जवाब दिया जाए.
Q. किन टीमों के बीच आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेला जाएगा?
आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. 26 मार्च को यह मुकाबला होगा.
Q. आईपीएल 2022 के मुकाबले कब खेले जाएंगे?
आईपीएल 2022 के मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे और शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे. जिसके लिए दोपहर 3 बजे और शाम 7 बजे टॉस होगा.
Q. आईपीएल 2022 के सभी मुकाबलों का लाइव टेलिकास्ट कहां देखें?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आईपीएल 2022 का लाइव टेलिकास्ट होगा.
Q.आईपीएल 2022 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं
हॉटस्टार पर आप आईपीएल 2022 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
Comments are closed.