IPL 2022 के लिए RCB कैंप से जुड़े विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट की चार अलग-अलग फोटो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी फ्रेंचाइजी से सोमवार को जुड़ गए. आरसीबी ने सोशल मीडिया के जरिए विराट के टीम से जुड़ने की खबर दी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट की चार अलग-अलग फोटो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की. आरसीबी ने कैप्शन लिखा, ‘ किंग कोहली आ गए हैं! बस इतना ही, यही न्यूज है.’ बता दें 26 मार्च से आईपीएल के आगामी सीजन का आयोजन मुंबई में होगा. पहले मैच में पिछली बार विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और उप विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स (CSK v KKR) की टीमें आमने सामने होंगी.
बता दें विराट कोहली ने 9 साल तक आरसीबी की कप्तानी की. विराट ने आईपीएल के 14वें एडिशन के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी. टूर्नामेंट के बीच में ही उन्होंने ऐलान कर दिया था कि इस सीजन के बाद वह कप्तानी के पद से इस्तीफा दे देंगे. कोहली अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में खेलेंगे. पिछले साल चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले डुप्लेसी को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने 7 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है.
कोहली कप्तानी छोड़ने के बाद बिना किसी दबाव के खेल सकते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाए कोहली को दो साल से ज्यादा का समय हो गया है. ऐसे में उनकी कोशिश आईपीएल में फॉर्म हासिल करने की होगी.
Comments are closed.