सांसद गौतम गंभीर द्वारा आयोजित East Delhi Premier League में IPL और रणजी खिलाडी ने भी किया आवेदन

सांसद गौतम गंभीर द्वारा आयोजित East Delhi Premier League में IPL और रणजी खिलाडी ने भी किया आवेदन

रिपोर्ट: रवि डालमिया

प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता के अन्तर्गत पूर्वी दिल्ली सांसद गौतम गंभीर के द्वारा एक बार फिर पूर्वी दिल्ली प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता में इस बार अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाडी भी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में पूर्व आईपीएल स्टार्स के साथ साथ कई दिल्ली के रणजी खिलाडी भी भाग ले रहे हैं।

सीईओ पूर्वी दिल्ली प्रीमियर के सागर टुटेजा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वी दिल्ली सांसद गौतम गंभीर के द्वारा एक बार फिर आयोजित किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता के लिए पूर्वी दिल्ली के हजारों खिलाडी आवेदन कर रहे हैं, इसके आवेदन की प्रकिया जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है, एवं इस प्रतियोगिता का आयोजन 26 नवम्बर से 09 दिसंबर तक किया जायेगा। EDPL में इस वर्ष 1 करोड़ रुपये की ईनाम राशि की घोषणा की है. इस बार अब तक करीब 3000 खिलाडियों के आवेदन कर दिया है ।

Comments are closed.