इजरायल-हमास संघर्ष के बीच भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन अजय आज चौथे जत्थे को लेकर दिल्ली पहुंच गया है। इजरायल छोड़ने के इच्छुक 274 भारतीय नागरिकों का जत्था एक विशेष विमान से नई दिल्ली पहुंचा। अपने देश की धरती पर कदम रखते ही लोगों ने भारत सरकार का को धन्यवाद कहा।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार तड़के एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से ऑपरेशन अजय से संबंधित ताजा जानकारियां साझा की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत, 274 भारतीयों के साथ चौथी उड़ान रविवार तड़के इजराइल से भारत के लिए रवाना हुई.जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि इजराइल से भारत के लिए प्रस्थान करने वाली यह एक दिन में दूसरी उड़ान है. जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया कि ऑपरेशन अजय दिन की दूसरी उड़ान 274 यात्रियों को लेकर तेल अवीव से रवाना हुई.
Comments are closed.