भारत

टोमोग्राफी से शरीर के अंदरूनी अंगों की 3डी तस्वीर बना सकेंगे मेडिकल छात्र 

-राष्ट्रीय कार्यशाला में माइक्रो मॉलेक्युलर संरचना से किया गया 3डी तस्वीरों का निर्माण

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (टॉप स्टोरी न्यूज़ नेटवर्क): देश- विदेश के मेडिकल छात्रों को क्रायो-इलेक्ट्रॉन टोमोग्राफी के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति से अवगत कराने के लिए एम्स दिल्ली में पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान छात्रों को क्रायो-ईटी के जरिये माइक्रो मॉलेक्युलर संरचना का निर्धारण करना और उनसे 3डी तस्वीरों का पुनर्निर्माण करना सिखाया गया। इस दौरान आणविक और सेलुलर इलेक्ट्रॉन टोमोग्राफी क्षेत्र में नवीनतम विकास और जैविक नमूनों की इलेक्ट्रॉन टोमोग्राफी पर चर्चा की गई।

इस कार्यशाला का उद्घाटन केंद्र सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की वैज्ञानिक डॉ गरिमा गुप्ता, एम्स दिल्ली के अतिरिक्त निदेशक करण सिंह, एनाटॉमी विभाग के अध्यक्ष ए शरीफ और ईएम फैसिलिटी के प्रभारी प्रो टीसी नाग ने किया। इस अवसर पर एम्स दिल्ली के अतिरिक्त प्रो सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि क्रायो-ईटी तकनीक चिकित्सकों को जटिल जैविक प्रणालियों को उच्च रिज़ॉल्यूशन पर और उनकी मूल स्थिति में देखने की क्षमता प्रदान करती है। इससे अभूतपूर्व स्पष्टता और विस्तार के साथ मानव अंगों की गहन जांच भी की जा सकती है। इससे सर्जन को सर्जरी के दौरान काफी मदद मिलती है। यह एक लेबल-मुक्त क्रायोजेनिक इमेजिंग तकनीक है जो नैनोमीटर रिज़ॉल्यूशन पर ऑर्गेनेल और प्रोटीन कॉम्प्लेक्स के 3 डी डेटासेट प्रदान करती है।

प्रो यादव के मुताबिक एम्स फंडिंग के सहयोग से आने वाले महीनों में जैविक परमाणु बल सूक्ष्मदर्शी यंत्र या बायोलॉजिकल एटॉमिक फोर्स माइक्रोस्कोप मशीन को स्थापित किया जाएगा जो सरफेस इन्फॉर्मेशन का एक एडवांस वर्जन होगा। इससे तरल पदार्थों की सूक्ष्म जांच संभव हो सकेगी। इस अवसर पर एम्स के इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी सुविधा ने अपने स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में माइक्रोस्कोपी एटलस जारी किया जो एमबीबीएस, एमएससी, एमडी, एमएस के उन छात्रों के लिए उपयोगी है, जो उच्च गुणवत्ता वाली अल्ट्रास्ट्रक्चरल छवियों के विभिन्न पहलुओं को समझने के लिए इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी का अध्ययन शुरू कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button