Kangana Ranaut अक्सर अपने बेबाक अंदाज की वजह से चर्चाओं में रहती हैं. कंगना रनौत किसी से नहीं डरती और उन्हें पंगा लेना बहुत पसंद है. देश में चल रहे हर मुद्दे पर वे खुलकर बोलती है और राजनीति में भी काफी सक्रिय रहती है.
आज अपना 35 वां जन्मदिन मना रही हैं Kangana Ranaut
35 साल की Kangana Ranaut ने अपनी लाइफ में बहुत कुछ देखा है. आज मैं जिस मुकाम पर पहुंची है वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने ना जाने कितनी सीढ़ियां चढ़ी होगी. कंट्रोवर्सी क्वीन इनका नाम से इसलिए नहीं क्योंकि यह राजनीतिक मुद्दों पर बोलती हैं बल्कि इसलिए भी है क्योंकि यह अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआत में ही एक शादीशुदा इंसान से रिश्ते बनाए जिसके बाद इन्हें खूब ट्रोल किया गया था. तो चलिए आज हम जानते हैं कि कंगना रनौत ने अब तक कितने बॉयफ्रेंड बनाएं है.
आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi)
आदित्य पंचोली के साथ करना का नाम उस वक्त जुड़ा था जब करना ने पहली बार बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री ली थी. आदित्य पंचोली पहले से शादीशुदा थे उसके बाद कंगना को खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी थी लोगों की. जाहिर सी बात है करियर के शुरुआती दिनों में आदित्य पंचोली से कंगना को हेल्प मिल रही थी इसलिए उन्होंने यह रिश्ता कायम किया था.
अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman)
फिल्म राज 2 की शूटिंग के दौरान kangana Ranaut और अध्ययन सुमन करीब आए थे. कंगना और अध्ययन का रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चल पाया. दरअसल अध्ययन सुमन के पिता शेखर सुमन का मन था कि उनका बेटा अपने करियर पर ध्यान लगाए. इसी वजह से अध्ययन ने कंगना से दूरी बनाने में ही अपनी भलाई समझी.
निकोलस लाफर्टी (Nicholas Lafferty)
सात समंदर पार रहने वाले इस डॉक्टर पर भी कंगना रनौत का दिल आया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक निकोलस के साथ कंगना लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थी. निकोलस संग कंगना का रिलेशनशिप कम समय तक ही चल पाया.
अजय देवगन (Ajay Devgan)
अजय देवगन के साथ Kangana Ranaut का नाम उस वक्त जुड़ा था जब वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई फिल्म की शूटिंग हो रही थी. इसी फिल्म के दौरान दोनों करीब आए थे. परंतु अजय देवगन अपने शादीशुदा लाइफ कंगना की वजह से बर्बाद नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने करना से दूरी बना ली.
Hrithik Roshan
इनके बारे में तो आप भी जानते होंगे. इनकी नज़दीकियों की सबूत आपको कृष 3 से मिल सकता है. यहां पर कंगना ने आरोप लगाया था कि रितिक शादीशुदा होने के बावजूद मुझसे रिश्ता रख रहा है और अपने समय के मुताबिक मुझसे दूरी भी बना लेता है.
अब तक के उनके सभी रिलेशनशिप को देखते हुए हम इस नतीजे पर पहुंचे है की शादीशुदा इंसान पर Kangana Ranaut जी का दिल बहुत जल्दी आ जाता है. अभी हाल ही में उन्होंने कहा कि उनके लाइफ में एक ऐसे इंसान की एंट्री हुई है जिसकी वजह से उनका जीवन खुशहाल हो गया है अब पता नहीं वह भी कोई शादीशुदा है या फिर कुंवारे.
Gully Boy फेम रैपर MC Tod Fod का 24 साल की उम्र में निधन
Comments are closed.