जब नज़र आये ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक साथ तो क्यों आई दर्शकों को कंगना रनोट की याद
जब नज़र आये ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक साथ तो क्यों आई दर्शकों को कंगना रनोट की याद
Manisha Jha
Bollywood: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते रहते हैं। बॉलीवुड के सबसे कूल कपल्स में से एक ऋतिक और सबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सबा आजाद व्हाइट कलर की ड्रेस में कर्ली हेयर के साथ नजर आ रही हैं। ऋतिक और सबा के इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की याद आ गई। जिसके बाद फैंस सबा की तुलना कंगना से कर रहे हैं।
ऋतिक रोशन और सबा आजाद का ये वीडियो सोनी लिव की अपकमिंग वेब सीरीज ‘रॉकेट ब्वॉइज 2’ की स्क्रीनिंग का है, जहां दोनों सितारे साथ में पहुंचे थे। वायरल हो रहे वीडियो में सबा आजाद को देखकर फैंस उनकी तुलना कंगना रनौत से कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये कंगना रनौत जैसी दिखती है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कंगना जैसी वाइब्स आ रही हैं इस लड़की से।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘सस्ती कंगना लग रही है।’ बता दें कि सबा आजाद एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं और कई फिल्मों में गाने गा चुकी हैं।
सबा आजाद आखिरी बार सोनी लिव की वेब सीरीज ‘रॉकेट ब्वॉइज’ में नजर आई थीं। इसकी दूसरे सीजन में भी सबा आजाद एक बार फिर वकील परवाना ईरानी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। ‘रॉकेट ब्वॉइज 2’ (Rocket Boys 2) की स्ट्रीमिंग 16 मार्च से सोनी लिव पर होने वाली है। इस सीरीज का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। सबा आजाद (Saba Azad) ने साल 2008 में फिल्म ‘दिल कबड्डी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, फिल्म में सबा एक्टर राहुल बोस के साथ नजर आईं थीं। इसके अलावा सबा आजाद लाइव कॉन्सर्ट भी करती हैं। बीते दिनों सबा का कॉन्सर्ट देखने ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी पहुंची थीं।
Comments are closed.