जैकलिन फर्नांडिस के साथ विवाद को लेकर Shilpa Shetty ने कही ये बड़ी बात

Jacqueline fernandez and shilpa shetty controversy

Shilpa Shetty show

अभिनेत्री और फिटनेस उत्साही Shilpa Shetty Kundra अपने आगामी चैट शो की रिलीज के लिए तैयार हैं. शेप ऑफ यू शीर्षक वाले इस शो में शहनाज गिल, मसाबा गुप्ता, शमिता शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह, जॉन अब्राहम और बादशाह सहित कई हस्तियां फिटनेस, मानसिक स्वास्थ्य और बहुत कुछ के बारे में बात करेंगी.

हाल ही में इस शो को लेकर एक टिज़र जारी किया गया जिसमें जैकलिन और शिल्पा शेट्टी के बीच के कॉन्ट्रोवर्सी पर बात की गई. शो में जैकलिन से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी पर बात आने पर शिल्पा के साथ हंसते हुए दिखाई दे. वैसे हम आपको बता दें कि जैकलिन फर्नांडीस शिल्पा शेट्टी के मेहमान के रूप में आई थी.

Shilpa shetty के इस नए शो में मसाबा गुप्ता शहनाज गिल शमिता शेट्टी ताहिर कश्यप बादशाह और रकुल प्रीत भी नजर आएंगे और यह सभी फिटनेस मेंटल हेल्थ और उनके डाइट को लेकर बातें करेंगे. सो के टीज़र में दिख रहा है कि सभी गेस्ट अपने मेंटल हेल्थ को लेकर खुलकर बातें रख रहे हैं.

मेंटल हेल्थ पर जैकलिन फर्नांडीस  ने क्या कहा

मेंटल हेल्थ पर बात करते हुए जैकलिन फर्नांडिस ने कहा कि मैं थोड़ा अकेलेपन से गुजर रही थी. यदि याद हो तो ठग सुरेश और जैकलिन की कुछ प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. जिसके बाद जैकलिन इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी कर प्राइवेसी को ध्यान में रखने की बात कही थी. इस पर शिल्पा शेट्टी साथ देते हुए कहती हैं कि कॉन्ट्रोवर्सी हो या नहीं हम तो अपनी जिंदगी जिएंगे भाड़ में जाए लोग. इतना बोल कर दोनों था कि लगाकर आने लगती है.

बता दें कि पिछले साल Shilpa shetty और जैकलिन दोनों की जिंदगी विवादों में घिरी हुई थी. शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. राजकोट मुद्रा पर कथित तौर पर पोर्न फिल्म बनाने और उन्हें एक ऐप के जरिए स्ट्रीमिंग करने का आरोप लगा था. फिलहाल राज कुंद्रा तो जमानत पर बाहर है. वहीं दूसरी तरफ जैकलिन का नाम मनी लॉन्ड्री में आया था जिसके बाद ईडी जैकलिन से कई बार पूछताछ कर चुकी है.

एक बार फिर विवादों में घिरे Kapil sharma, डायरेक्टर ने लगाए कपिल पर ऐसे गंभीर आरोप

 

Comments are closed.