जेलर दीपक शर्मा का दावा, आरोपियों पे पहले से ही 5 करोड़ की ठगी पर मुकदमा
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
तिहाड़ जेल के ‘बॉडी बिल्डर’ जेलर दीपक शर्मा से 51 लाख की हुई ठगी का मामला हाल ही में सामने आये है। DCP दीपक शर्मा का दावा है कि 15 फीसदी प्रॉफिट पर सहमति जताते हुए फरवरी के बाद 51 लाख रुपये इनवेस्ट के लिए 8 लाख कैश लेने के लिए दोनों पति-पत्नी रौनक पुरिया अंकित पुरिया यमुना विहार आए। अप्रैल 2023 में अपनी रकम के बारे में छानबीन करने पर उन्हें पता चला कि उनके साथ दोनों ने ठगी की है। दीपक शर्मा ने अब एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया की ठगी करने वालो पर पहले से ही 5 करोड़ की ठगी पर मुकदमा चल रहा है।
Comments are closed.