जमीन के नाम पर ढाई करोड़ रुपए की ठगी, मुकदमा दर्ज
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:थाना फेस 3 क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दो लोगों पर मामूरा गांव में जमीन बेचने के नाम पर ढाई करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आदित्य चौहान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मामूरा गांव में स्थित एक जमीन को बेचने के लिए अजय कुमार और जुगल किशोर ने उसके पिता से संपर्क किया, सौदा ढाई करोड़ में तय हुआ। पीडि़त का आरोप है कि उन्होंने तय समय पर जमीन के एवज में रकम अदा कर दी। उनका आरोप है कि दोनों ने धोखाधड़ी कर उनके पैसे हड़प लिए और उन्हें जमीन पर कब्जा नहीं दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.