जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में एक JCO समेत पांच जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के पुंछ के सूरनकोट इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई
आज जम्मू कश्मीर के पुंछ के सूरनकोट इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ के दौरान एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच जवान शहीद हो गए. सुरक्षाबलों को इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद यह एनकाउंटर शुरू हुआ था. एनकाउंटर अभी भी जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक, रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरनकोट में डीकेजी के पास एक गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद तड़के एक अभियान शुरू किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के भारी हथियारों के साथ नियंत्रण रेखा पार कर चरमेर के जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी. मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा गया है, ताकि आतंकवादियों के वहां से निकलने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें. गौरतलब सुरक्षाबलों की तरफ से आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Comments are closed.