जिला अस्पताल परिसर में डॉक्टर और नर्स के घर में चोरी
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल के आवासीय परिसर में रहने वाले दो डॉक्टर और एक नर्स के घर से चोरों ने लैपटॉप, नगदी आदि चोरी कर लिए। पीडि़तों ने मामले की शिकायत थाना सेक्टर 39 पुलिस से की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर ऋषभ कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जिला अस्पताल कैम्पस मे बने आवासीय परिसर में रहते हैं। मंगलवार को वह ड्यूटी पर गए थे, इस बीचचोरों ने उनके घर से एक लैपटॉप तथा अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। पीडि़त के अनुसार उनके पड़ोस में रहने वाले डॉक्टर अमित कुमार के फ्लैट से चोरों ने 6 हजार रुपए नगद और वहीं पर रहने वाली नर्स पल्लवी के फ्लैट से चोरों ने 2000 रूपए नगद अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.