जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई कानून व्यवस्था एवं अभियोजन की बैठक

बैठक मे, उपजिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी वैभव पांडे जिला आबकारी अधिकारी खनन अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी प्रोबेशन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हापुड़: आज जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन की बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने डीजीसी व एसपीओ को निर्देशित किया कि किसी भी अपराध में सनलिप्त व्यक्ति सजा के बिना ना रहे। मुकदमों में तारीखे लंबित ना रहे जिससे केसों की सुनवाई होती रहे। जिलाधिकारी ने पोक्सो एक्ट तथा महिलाओं से संबंधित अपराध में अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में शिथिलता न बरती जाए रानी लक्ष्मीबाई सहायता कोष व sc st एक्ट के केसों को समय रहते निस्तारित किया जाए lबैठक में पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि अपराधियों की कोर्ट से जमानत ना होने पाए हिस्ट्रीशीटर का विशेष ध्यान रखा जाए कानून की उन्हें कोई सहायता ना मिले। कानून उनके विरोध में होगा। पोक्सो, 376, 302 व अवैध शराब के मामलों में अपराधियों की जमानत बिल्कुल नहीं होनी चाहिए l बैठक में जिलाधिकारी ने अच्छा कार्य करने पर दो एसपीओ को प्रशस्ति पत्र दिए इसी प्रकार बैठक मे, उपजिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी वैभव पांडे जिला आबकारी अधिकारी खनन अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी प्रोबेशन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments are closed.