जिले में कोरोना के मिले 33 मरीज, 11 हुए ठीक

24 घंटे के भीतर 11 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं

अभिषेक ब्याहुत 

नोएडा: कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर गौतमबुद्ध नगर में तेजी के साथ बढ़ रहा है। बुधवार को गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 33 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी है। वहीं, 24 घंटे के भीतर 11 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस के 33 नए मरीज मिले हैं। अभी तक स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस के किसी नए वैरिएंट के मरीज नहीं मिले हैं। गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ गयी है। स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी कोरोना वायरस को लेकर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। वहीं,गौतमबुद्ध नगर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट को पूरी तरह से सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कई स्कूलों में कोरोना के डर की वजह से दोबारा ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी गई हैं।

Comments are closed.