जिले में 11 स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में किया चिन्ह्ति
- सडक़ हादसों पर रोकथाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बनाया प्लान
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। शहर में सडक़ हादसों पर रोकथाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार लगी है। ट्रैफिक पुलिस नोएडा प्राधिकरण, यमुना प्राधिकरण, परिवहन विभाग, एनएचएआई, जिला प्रशासनए पीडब्लूडी ने संयुक्त रूप से कार्य करते हुए जिले में 11 स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्ह्ति किया है। यहां लगातार हादसे देखने को मिल रहे हैं। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव बताया कि गौतमबुद्धनगर में 11 जगहों को ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया है।
डीसीपी ने बताया कि ब्लैक स्पॉट की संख्या में पिछले कुछ सालों में लगातार कमी आ रही है। पहले गौतमबुद्धनगर में 34 ब्लैक स्पॉट थे। हर साल हम ब्लैक स्पॉट की समीक्षा करते हैं। इसमें नोएडा अथॉरिटीए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और लोक निर्माण विभागए एआरटीओए यमुना प्राधिकरण साथ में मिलकर इस पर काम करते हैं। जिले में ये 11 ब्लैक स्पॉट बचे हैं। इन जगहों पर हादसों में कमी लाने का प्रयास होगा और इनको जल्द ही खत्म किया जाएगा।
यहां पर बच कर चलें
21.25 चौराहा, रजनीगंधा चौराहा, महामाया प्लाईओवर (एक्सप्रेसवे), सेक्टर 37, जीआईपी के सामने, हाजीपुर अंडरपास, यामाह कट, कच्ची सडक़ टी प्वाइंट (नॉलेज पार्क), गंदा नाला सेक्टर 168 हाइवे शामिल हैं। ट्रैफिक पुलिस ने पिछले वर्षों के दौरान हुए सडक़ हादसों का विधिवत विश्लेषण किया है। इससे यह रिपोर्ट निकलकर सामने आई है।
Comments are closed.