कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप व बैग चोरी
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा।ग्रेनो वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज वन की मार्केट में खड़ी कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप व बैग चोरी कर लिया गया। घटना के समय पीड़ित पुनीत बच्चन कार खड़ी कर मार्केट में अंदर कुछ सामान लेने गए थे। इस बीच चोरों ने कार का शीशा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पंचशील हायनीश सोसाइटी में पुनीत बच्चन परिवार के साथ रहते हैं। पुनीत बच्चन ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात वह अपनी कार से सुपरटेक इकोविलेज वन मार्केट गए थे। वह कार खड़ी करके अंदर मार्केट में चले गए। करीब आधे घंटे बाद वापस आए तो देखा कि पीछे की खिड़की का शीशा टूटा हुआ था। सीट पर रखा लैपटॉप व बैग गायब था। बैग में उनके कुछ जरूरी दस्तावेज रखे थे। पीड़ित ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी जा रही है। चोरों को जल्द गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया जाएगा।
Comments are closed.