कार में लिफ्ट देने के बहाने किसान से चौदह हजार रुपये ऐंठे

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। कार सवार बदमाशों ने यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा तक लिफ्ट देने के बहाने किसान से चौदह हजार रुपये ऐंठ लिए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गांव मोहम्दाबाद खेड़ा निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र प्रह्लाद सिंह गुरुवार को किसी काम से तहसील मांट (मथुरा) जा रहे थे। वह यमुना एक्सप्रेसवे पर अपने गांव के पुल पर सुबह करीब 11 बजे वाहन का इंतजार करने लगे। इसी दौरान नोएडा की तरफ से आ रही कार वहां रुकी। कार में पहले से तीन लोग सवार थे। चालक ने पीडि़त को उसके मांट तक लिफ्ट देने की बात कहकर कार में बैठा लिया। कार में बैठने के बाद कार सवार लोगों ने किसान को एक लिफाफा देते हुए कहा कि वह सरकारी आदमी हैंद्ध उसके पास जो भी रुपये हों, लिफाफे में रख दे। पीडि़त के पास 14 हजार रुपये थे, जो उसने लिफाफे में रख दिए। कुछ किलोमीटर चलने के बाद फलेदा कट के पास बदमाशों ने किसान को लिफाफा वापस कर दिया और यह कहते हुए कार से उतार दिया कि वे अब आगे नहीं जा रहे। एक्सप्रेसवे से नीचे उतरकर कहीं और जा रहे हैं। कार से उतरने के बाद जैसे ही किसान ने लिफाफा खोला तो देखा तो उसमें रुपये के बजाय अखबार की रद्दी थी। ठगी का पता चलने पर पीडि़त ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश दूर जा चुके थे। पीडि़त ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की।

Comments are closed.