कैंसर मरीजों के परिजनों के लिए शुरू की कैंसर सपोर्ट हैल्पलाइन जारी

कैंसर मरीजों के परिजनों के लिए शुरू की कैंसर सपोर्ट हैल्पलाइन जारी

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा:फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट ने मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों को मनोवैज्ञानिक रूप से सहयोग प्रदान करने के मकसद से एक कैंसर सपोर्ट हेल्पलाइन शुरू की है। नेशनल हेल्पलाइन नंबर- 8586091051 इन परिवारों को कैंसर के खिलाफ जारी उनके युद्ध के दौरान उनकी भावनात्मक तकलीफों को कम करने में मददगार होगा।

मेंटल हैल्थ एंड बिहेवियरल साइंसेज फोर्टिस हैल्थकेयर डायरेक्टर डॉ समीर पारीख ने बताया कि यह एक स्पेशल हेल्पलाइन है जो उन मरीजों के परिजनों के लिए मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक सपोर्ट उपलब्ध कराती है जिनके परिवार में कैंसर रोगी हैं। हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करने वाले लोगों को मदद देने के लिए फोर्टिस मेंटल हैल्थ एंड बिहेवियरल साइंसेज द्वारा संचालित साइको-ओंकोलॉजी प्रोग्राम के तहत हैल्थ एक्सपट्र्स की टीम उपलब्ध होगी। फोर्टिस हैल्थकेयर -ओंकोसाइंसेज चेयरमैन डॉ विनोद रैना पहल फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट के साइको-ओंकोलॉजी प्रोग्राम के तहत की गई है।

Comments are closed.