कंगना ने जैकी के बहाने शाहरुख पर साधा निशाना, बोली- बेटे की गिरफ्तारी पर जैकी चेन ने मांगी थी माफी
-कंगना ने जो फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमें अभिनेता जैकी चैन अपने बेटे की गिरफ्तारी के बाद माफी मांगते आ रहे हैं नजर
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में आर्यन खान मामले पर टिप्पणी करते हुए अभिनेता शाहरुख खान पर निशाना साधा है। शुरू से ही इस मामले में अपने बेबाक कमेंट्स के चलते सुर्खियों में रहने वाली कंगना ने अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसके माध्यम से उन्होंने इशारों- इशारों में एसआरके से आर्यन ड्रग्स केस में माफी मांगने को कहा है।
दरअसल, इस फोटो में हॉलीवुड अभिनेता जैकी चैन अपने बेटे की गिरफ्तारी के बाद माफी मांगते नजर आ रहे हैं। कंगना की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में एक तरफ जैकी चैन और उनके बेटे दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे को पुलिस ले जाती दिखाई दे रही है।
कंगना ने जिस फोटो को शेयर किया उसमें लिखा था कि “जैकी चैन ने आधिकारिक तौर पर माफी मांगी जब उनके बेटे को साल 2014 में ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था। जैकी ने कहा था कि, ‘मुझे बेटे की हरकत पर शर्म आती है, यह मेरी नाकामी है और मैं उसकी रक्षा के लिए हस्तक्षेप नहीं करूंगा और इसके बाद उनके बेटे को 6 महीने की जेल हुई।”
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, “बस कह रहीं हूं।” यह पहली बार नहीं है जब कंगना ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी हो। इससे पहले जब ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आर्यन खान को अपना सपोर्ट दिया था, तब उन्होंने एक लंबा नोट लिखते हुए इस पर टिप्पणी की थी।
अभिनेत्री ने लिखा था कि, “अब सभी माफिया पप्पू आर्यन के बचाव में आ रहे हैं। हम गलती करते हैं लेकिन इसे बढ़ावा नहीं देना चाहिए। मुझे पता है इससे उसको चीजें समझ आएंगी। मैं पूरी उम्मीद करती हूं कि वह इससे सीखेगा और बेहतर बन सकेगा। जब कोई नाजुक स्थिति में हो तो इस बारे में बात न बनाई जाए क्योंकि वह पहले से ही खराब महसूस कर रहे होते हैं।”
कंगना ने आगे लिखा था कि, “ये सही है कि हमें किसी के बारे में बातचीत नहीं करनी चाहिए जब वह परेशानी में हो लेकिन यह आपराधिक है कि हम उसे ये महसूस करवाएं कि जो उसने किया वह गलत नहीं था।”
गौरतलब है कि समीर वानखेडे़ के नेतृत्व में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक टीम ने 2 अक्टूबर को गोवा जाने वाले क्रूज (पानी के जहाज) पर छापा मारा था। इस दौरान टीम ने पार्टी में मौजूद शाहरुख खान के बेटे को भी अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को अदालत ने आर्यन खान समेत अन्य की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
Comments are closed.