Kanpur Clash: पोस्टर में दिख रहे 12 उपद्रवी गिरफ्तार, पत्थरबाजों में खौफ
इस मामले में कुल 50 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है
बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए हिंसा को लेकर सोमवार को पुलिस ने 38 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 12 लोग कमिश्नरेट पुलिस द्वारा सोमवार को जारी किए गए पोस्टर में दिख रहे उपद्रवी भी हैं. इसके साथ ही अब तक इस मामले में कुल 50 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मंगलवार को कानपुर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने इसकी पुष्टि की है.
दरअसल हिंसा में कथित तौर पर शामिल प्रमुख आरोपियों के कानपुर पुलिस ने होर्डिंग बनाए हैं और इन्हें हिंसा प्रभावित जगहों और आसपास के प्रमुख स्थानों पर लगाया है. पुलिस अधिकारी आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा, ‘हमने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो क्लिप के माध्यम से लगभग 100 और दंगाइयों एवं पथराव करने वालों की पहचान की है.’ उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान जारी है और जल्द से जल्द दंगाइयों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) (डीसीपी)प्रमोद कुमार ने बताया कि 3 जून को हुए हिंसा में कथित तौर पर शामिल करीब 20 प्रमुख आरोपियों की तस्वीरों वाले 25 होर्डिंग हिंसा प्रभावित इलाकों में और उसके आसपास प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं. पुलिस ने इन पोस्टरों में लोगों से इन दंगाइयों की पहचान में मदद करने और उनके बारे में जानकारी देने की अपील की है. इसके साथ ही थाना प्रभारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के फोन नंबर भी दिए गए हैं.
Comments are closed.