कप्तानी के बोझ तले दब गया धाकड़ ऑलराउंडर, नॉटआउट रहकर भी लुटिया डूबो गए जडेजा
ऐसा लगा कि शायद कप्तानी के बोझ को लेकर वो बल्लेबाज़ी कर रहे थे
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की लुटिया डूबने से बचा ली। CSK ने माही के शानदार अर्धशतक के दम पर वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में 131 रन बनाए।
अपने पहले मैच में कप्तानी कर रहे रविंद्र जडेजा धोनी के साथ अंत तक नाबाद तो रहे लेकिन वो इस दौरान रनों के लिए जूझते नजर आए। ऐसा लगा कि शायद कप्तानी के बोझ को लेकर वो बल्लेबाज़ी कर रहे थे। पारी की आखिरी गेंद पर जडेजा ने छक्का लगाया जिसकी बदौलत उनका स्ट्राइक रेट 90 के पार हो पाया।
20वें ओवर की आखिरी बॉल पर अगर वो छक्का ना लगा होता तो जडेजा के लिए ये मैच कम से कम बल्ले के साथ तो किसी बुरे सपने से कम नहीं होता। जडेजा अंत तक नाबाद रहे और 28 गेंदें खेलने के बाद मात्र 26 रन ही बना पाए। उनके बल्ले से इस दौरान सिर्फ एकमात्र छक्का देखने को मिला। उनकी इस कछुए जैसी पारी ने चेन्नई को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया।
Comments are closed.