भारत

लिव इन पार्टनर से अनबन के बाद लगाई फांसी

लिव इन पार्टनर से अनबन के बाद लगाई फांसी

अमर सैनी

नोएडा: ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसाइटी से सुइसाइड करने की एक खबर सामने आ रही है। यहां की एक हाउसिंग सोसाइटी के पांचवीं एवेन्यू के जे टावर में रहने वाले एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक युवक एक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। बीते सोमवार युवक की किसी बात पर युवती से अनबन हो गई थी। उसके बाद युवक ने यह खतरनाक कदम उठा लिया।

जानकारी के मुताबिक, कोतवली बिसरख क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी हाउसिंग सोसाइटी की पांचवी एवेन्यू के जे टावर में रहने वाले युवक प्रशांत पांडे ने सोमवार को खुदकुशी कर ली। प्रशांत एक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। सोमवार की सुबह युवक का युवती से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। उसके बाद युवक ने सूइसाइड कर ली।बताया जा रहा है कि बीते सोमवार सुबह उनका जब युवती से विवाद हो गया था तो युवती टावर के सुरक्षाकर्मी से कह कर गई थी कि प्रशांत जान देने की धमकी दे रहा है। लेकिन किसी ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। लोगों को देर रात पता चला कि युवक ने अपनी जान दे दी है। उसका शव फ्लैट में ही पंख से लटकता हुआ मिला है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना बिसरख प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि सोमवार को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत जे टॉवर 5 जी एवेन्यू गौर सिटी में प्रशांत पांडेय ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर फरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की गयी। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।

पहले भी हो चुकी थी अनबन
उन्होंने आगे बताया कि युवक एक निजी फैक्ट्री में नौकरी करता था। करीब दो महीने पहले ही युवक फ्लैट में किराए पर शिफ्ट हुआ था। वह युवती के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था। पूर्व में भी दोनों की कई बार अनबन हो चुकी थी। यह बात आस-पड़ोस के लोगों ने पूछताछ के दौरान बताई है। फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। आसपास के लोगों की सूचना के बाद फ्लैट का दरवाजा तोड़कर युवक के शव को बाहर निकाला गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button