KGF 2 की सफलता इन दिनों आसमान छू रही है. हर दिन कोई नया रिकॉर्ड तोड़ती हुई यह फिल्म न जाने किस मकाम पर जाकर रुकेगी. 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज हुई फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा व्यापार कर रही है. फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 551.83 करोड़ रुपए की कमाई की है.
जहाँ एक तरफ KGF 2 अपने जॉन की सबसे बेस्ट क्रीम बन चुकी है और खूब कमाई कर रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म के अभिनेता यस अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं और फिल्म की सक्सेस इंजॉय कर रहे हैं. अभिनेता की पत्नी ने एक फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि वे अपने पति और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है.
यश की पत्नी राधिका पंडित ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह अपन पति यश और बच्चे आर्या-यथर्व के साथ बीच पर एंजॉय करती नजर आ रही हैं. बच्चे खिलौने से खेलते दिख रहे हैं और यश-राधिका अपने बच्चों को कंपनी दे रहे हैं.
आपको बता दें कि गेस्ट के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी. यस अक्षर अपने बेटे क़े साथ खेलते कुड़ते और उसके पर तरीके से खाते दिखते हैं जबकि वहीं उनकी पत्नी उनकी बेटी की तरबियत में ज्यादा ध्यान देती है.
Hunarbaaz finale UPDATES: Aakash Singh of Bihar emerges winner
Comments are closed.