खाड़ी देशों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा। थाना फेस वन पुलिस ने खाड़ी देशों में अच्छी सैलरी पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो कंप्यूटर, प्रिंटर, 22 फर्जी पासपोर्ट, 17 फर्जी वीजा, तीन मोबाइल फोन और 23 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ लोगों ने कुवैत, दुबई आदि में नौकरी दिलाने और वहां भेजने के नाम पर उनके साथ 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली है। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बुधवार सुबह पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से शेर आलम और हशरे आलम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी पर पहले भी मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को अपने झांसे में लेते थे। इसके लिए आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया पर खाड़ी देशों में अच्छी सैलरी पर नौकरी लगाने और वहां पर भेजने का विज्ञापन देते थे। विज्ञापन देखने के बाद जो लोग इनसे संपर्क करते थे। उन्हें यह फर्जी पासपोर्ट और फर्जी वीजा दिखाकर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर लेते थे। पुलिस जांच कर रही है कि ये लोग अब तक कितने लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं।

Comments are closed.