खाली घरों की रेकी कर चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

कब्जे से 12 लाख 50 हजार रुपए नकद, आभूषण,चाकू,स्कूटी, सैवरोलेट कू्रज कार और कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। 

नोएडा: थाना सेक्टर 20 पुलिस ने शहर के खाली घरों की रेकी कर चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं। जो सेक्टरों व कालोनियों के बंद घरों में घुसकर चोरी करते थे। इनके कब्जे से 12 लाख 50 हजार रुपए नकद, आभूषण,चाकू,स्कूटी, सैवरोलेट कू्रज कार और कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। 
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया आरोपितों की पहचान गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी सिद्वार्थ महरोत्रा और दिल्ली निवासी योगेश उर्फ चिंटू के रूप में हुई है। योगेश के खिलाफ अलग-अलग थानों में 15 जबकि सिद्वार्थ महरोत्रा के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं। संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जिलों की पुलिस से भी मांगी गई है। दोनों आरोपी पिछले चार साल से लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
स्कूटी से करते थे रेकी, और महंगी कार से देते थे चोरी की वारदातों को अंजाम 
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी किसी भी कालोनी में स्कूटी से घुस जाते थे और खाली घरों की घंटी बजाकर चेक करते थे। अगर घंटी बजाने पर कोई घर से निकल कर बाहर आता था तो खुद को नेट या डिश आपरेटर बताकर उसे किसी स्कीम के बारे में बताते थे। अगर किसी घर से कोई नहीं निकलता तो वही घर अगले दिन इनके निशाने पर होता था। दोनों कोट,पैंट,टाई और महंगी घड़ी और चश्में लगाकर महंगी कार से कालोनी में दाखिल होते ताकि किसी को शक न हो कि वह चोर हैं। उसके बाद चोरी कर फरार हो जाते थे।
इन सेक्टरों में हो रही थी लगातार चोरी 
एडीसीपी ने बताया कि पिछले कई महीने से सेक्टर-27,25,26,30,31 और 37 में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं। लगातार शिकायतें मिलने के बाद माली,सुरक्षाकर्मी,सफाईकर्मी सहित अन्य लोगों पर नजर रखनी शुरू की। बाद में पता चला कि कोई बाहरी लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।

Comments are closed.