आप सभी को Khesari lal की टैटू गर्ल तो याद ही होगी, वहीं नेपाल की टैटू गर्ल जो khesari lal का टैटू बनवा कर खूब वायरल हो गई थी. बात सिर्फ टैटू की नहीं है इस लड़की ने अपने आपको खेसारी लाल की सबसे बड़ी फैन बताया था. इसने बताया था की इसे भोजपुरी गाने पसंद हैं उनमे से भी khesari lal क़े सारे गानों की दीवानी हैं.
टैटू गर्ल Soumya pokhrel ने बताया था कि एक खेसारी लाल के बहुत बड़े फैन हैं और भविष्य में उनसे मिलना चाहती हैं. अब खेसारी लाल ने इनकी इच्छा पूरी करते हुए कजरा सॉन्ग पर उनके साथ बहुत ही अच्छा डांस किया है. डांस पर केवल 4 दिनों में 4 मिलीयन व्यूज पहुंच चुके हैं.
इस डांस वीडियो में Soumya Pokhrel शादी से पहली हल्दी वाली पीली ड्रेस में दिखाई दे रही हैं साथ ही फूलों से बना गजरा और टीका भी पहना हुआ है. दोनों क़े डांस स्टेप्स लोगों द्वारा खूबसूरत पसंद किये जा रहें है.
इंटरनेट पर छा गया है भोजपुरी गाना ‘कजरा’
अगर भोजपुरी गाना ‘कजरा’ (Kajra) की बात की जाए तो वो इसे khesari lal यादव के साथ शिल्पी राज ने गाया है और एक्टर के साथ महिमा सिंह (Mahima Singh) पर फिल्माया गया है, इसमें दोनों ही स्टार्स के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है. एक्सप्रेशंस के साथ डांस स्टेप्स तक सब कुछ इस गाने में बेहतरीन है. इसे खबर लिखे जाने तक महज चार दिन में करीब चार मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस पर खूब रील वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने दिए हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. कंपोजर शुभम तिवारी हैं. वीडियो का डायरेक्शन आर्यन देव ने किया है. कोरियोग्राफी अशोक सम्राट ने की है.
रमजान मे लंच कर ट्रोल हुए Saif Ali Khan, Sara और Ibrahim क़े साथ दोपहर क़े लंच पर गए थे saif
Comments are closed.