किसान एकता संघ ने धरने पर बैठे किसानों को दिया समर्थन

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। 27 दिन से मोदी नगर तहसील पर धरने पर बैठे किसान जिनके 25 हजार मकानों को शत्रु संपत्ति घोषित कर बेघर करने का कार्य कर रहे हैं। जिसको किसान एकता संघ ने किसानों को उनका हक दिलाने के लिए पीडि़त किसानों को उनका दिलाने तक सभी तरीके से समर्थन देने का आश्वासन दिया। मंगलवार की पंचायत में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान, माननीय बाली सिंह, प्रमोद शर्मा राजेंद्र चौहान सतीश बनारसी एडवोकेट उम्मेद नगर जी बबली कसाना वंदना चौधरी एडवोकेट बबली गुर्जर आशु रमेश कसाना ओमवीर समसपुर जगदीश शर्मा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता धरने पर पहुंचे।

Comments are closed.