किसानों के धरने में आ सकते हैं सपा मुखिया
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। किसानों के धरने में सपा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आ सकते हैं। सपा पहले से ही इस आंदोलन के समर्थन में है। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार बीच-बीच में धरना स्थल पर पहुंचते हैं। सरधना के विधायक अतुल प्रधान 12 सितंबर को होने वाले घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांवों में हुई बैठक में भी शामिल हो चुके हैं।
किसानों का धरना रविवार को भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता पप्पू ठेकेदार और संचालन सतीश यादव ने किया। किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने गांव श्योराजपुर, खोदना कला, बादलपुर तुस्याना में बैठक कर डेरा डालो घेरा डालो प्रोग्राम में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की। महिलाओं की कमेटी ने ग्राम डाबरा, बिरौंडा, रायपुर में जनसंपर्क कर लोगों से 12 सितंबर के आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया। किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रूपेश वर्मा ने कहा कि किसान पूरे सब्र के साथ और शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे हैं। प्राधिकरण और सरकार किसानों की समस्याओं को हल करने को लेकर गंभीर नहीं है।
Comments are closed.