किसानों की प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई झड़प, गेटों पर जड़ा ताला

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पिछले 118 दिनों से धरना दे रहे किसानों ने मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया। किसानों ने प्राधिकरण के दोनों गेटों पर ताला जड़ दिया। इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच जमकर झड़प भी हुई। उग्र किसानों ने प्राधिकरण के गेट पर लगाए गए बैरिकेड्स गिरा दिए। वहीं, प्राधिकरण और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा, वे अपना धरना-प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे। प्रदर्शन में सपा विधायक अतुल प्रधान भी शामिल रहे।
जानकारी मुताबिक मंगलवार को धरना-प्रदर्शन करने 50 गांवों के किसान पहुंचे थे। इस दौरान बैरिकेड्स गिराते समय कई किसान चोटिल हुए हैं। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पूरे धरना-प्रदर्शन की वीडियोग्राफी की है। धरना-प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों और किसानों के बीच झड़प भी देखने को मिली। वहीं एक किसान बैरिकेड्स लांघने के बाद बेहोश होकर गिर पड़ा। करीब साढ़े तीन महीनों से धरने पर बैठे किसानों ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि उनकी मांगों पर अगर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे 12 सितंबर को प्राधिकरण के दोनों गेटों पर तालाबंदी करेंगे। इसके बाद किसानों ने प्राधिकरण के दोनों मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। किसानों के हंगामें के बाद प्राधिकरण अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं। प्राधिकरण अधिकारी बारी-बारी कर किसानों से वार्ता कर रहे हैं, लेकिन वार्ता हर बार विफल हो रही है। मंगलवार देर शाम ग्रेनो प्राधिकरण सीइओ ने 31 किसानों का प्रतिनिधिमंडल को मिलने कार्यालय बुलाया। जहां खबर लिखे जाने तक किसानों और सीईओ के बीच वार्ता चल रही थी।

Comments are closed.