किसानों पर लाठी चार्ज करने के विरोध में सपा ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर राज्यपाल के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

नोएडा: किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर राज्यपाल के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीणों द्वारा मांग की गई कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों व अधिकारियों की तुरंत बर्खास्तगी हो, घायल किसानों का इलाज कराया जाए, घायल किसानों को मुआवजा दिया जाए एवं किसानों की मांगों को अविलंब निस्तारित किया जाए। ज्ञापन देने के बाद सपा नेताओं ने सेक्टर 30 जिला अस्पताल पहुंचकर  घायल किसानों का हाल चाल लिया और उन्हें हर मदद देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सपा जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा भाजपा सरकार में किसानों, नौजवानों, मजदूरों, युवाओं सभी पर अत्याचार हो रहा है। इस सरकार ने सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है। सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को सरकार जबरन मुकदमा लगाकर और प्रताडि़त कर उनकी आवाज को दबाने का काम कर रही है। लेकिन समाजवादी पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है हर अन्याय के खिलाफ समाजवादी पार्टी सामने खड़ी नजर आएगी। इस मौके पर सपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments are closed.