कोरोना के 28 नए मरीज मिले, 10 मरीज हुए ठीक

कोरोना के 28 नए मरीज मिले, 10 मरीज हुए ठीक

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा:नोएडा में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। शनिवार को विगत 24 घंटों में 28 नए कोविड के मामले सामने आए। इससे पहले एक दिन में 36 केस आए थे। वहीं 24 घंटे में 10 मरीज ठीक हुए है। यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 102 हो गई है। इनमें से अधिकांश मरीजों असिम्प्टोमेटिक है। जिनमें लक्षण कम या दिखाई ही नहीं दे रहे है। अभी तक कोई गंभीर नहीं है। इनमें से 65 मरीज होम आइसोलेशन में है।

 

सीएमओ डॉ.सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि निजी अस्पतालों को अलर्ट पर किया गया है। उनको निर्देश दिए गए कि वे कोविड मरीजों की रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा करे। यहां अधिकांश मामलों में निजी लैब में ही कोरोना की जांच कराई गई है। जिला अस्पताल में रोजाना 1000 से ज्यादा जांच की जा रही है। इसकी संख्या को बढ़ाया जाएगा। ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। सीएमओ ने लोगों से अपील की वे कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करे साथ ही लक्षण दिखते ही कोरोना की जांच कराए। ताकि समय से इलाज किया जा सके और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चार एल-1 और चार एल-2 स्तर के अस्पताल अलर्ट मोड कर दिया गया है। सेक्टर 39 स्थित संयुक्त जिला अस्पताल के तृतीय तल पर कोविड डेडिकेटेड वार्ड तैयार है।

Comments are closed.