कोठी के केयरटेकर ने पंखे से फंदा लगा कर दी जान

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा:थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर-47 में एक चिकित्सक की कोठी में रहने वाले केयर टेकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। केयरटेकर आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सेक्टर-47 डी ब्लॉक में रहने वाले गिरीश तिवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-49 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि जांच में पता चला है कि गिरीश तिवारी अपने परिजनों के साथ डी ब्लॉक में पिछले काफी समय से रह रहे थे। जिस कोठी में गिरीश अपने परिजनों के साथ रह रहे हैं वह एक चिकित्सक की है जो विदेश में रह रहे हैं। गिरीश तिवारी व उनका परिवार कोठी की देखभाल करता था। गिरीश तिवारी ने कुछ समय पूर्व लोन लिया था जिसकी वह किश्त जमा नहीं कर पा रहे थे। लोन न चुकाने की वजह से गिरीश कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे।

Comments are closed.