क्रिकेटर रिंकू सिंह पर किंग खान शाहरुख़ हुए मेहरबान, खुश होकर किया इतना बड़ा वादा

क्रिकेटर रिंकू सिंह पर किंग खान शाहरुख़ हुए मेहरबान, खुश होकर किया इतना बड़ा वादा

Manisha Jha

Bollywood: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट्स के बीच बेहद ही रोमांचक मैच देखने को मिला। इस मैच में रिंकू सिहं ने शानदार खेल खेला और अपने टीम को जबरदस्त जीत दिलवाई। इसी जीत के बाद शाहरुख खान ने रिंकू सिंह को ट्वीट कर बधाई दी। रिंकू सिहं को सिक्सर किंग कहा जाता है। वह आखिरी मौके पर भी सिक्सर लगाकर मैच को पलट देते हैं।

बता दें शाहरुख खान ने खुश होकर ‘पठान’ के पोस्टर पर रिंकू का फोटो लगा दिया। साथ ही इस पोस्टर पर लिखा हुआ था कि, ‘झूमे जो रिंकू!!!! माई बेबी rinkusingh और NitishRanaऔर venkateshiyer !! हमेशा ट्रस्ट रखे। बधाई टेककेयर यार हार्ट।’ हाल ही में रिंकू सिंह ने खुलासा किया था कि शाहरुख खान उनकी शादी में डांस करेंगे। बता दें रिंकू सिंह ने कहा था कि शाहरुख सर ने मुझे कॉल किया था साथ ही कहा था कि लोग मुझे शादी में इनवाइट करते हैं, लेकिन मैं जाता नहीं पर जरूर तेरी शादी में नाचने आउंगा।’ इस पोस्टर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही शेयर भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा अबराम से एडिटिंग करवा है क्या सार?? वही लोग इस पर मीम भी शेयर कर रहे हैं। एक ने कहा ओ भाई पठान रिंकू। वही एक ने कहा रिंकू गुजरात को वो भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हराकर असली पठान साबित हुए हैं। एक ने कहा झूमे जो रिंकुउउऊ! एक ने कहा शाहरुख सर आप रिंकू सिंह को नोरा के साथ एक फिल्म में कास्ट कर दो और एक गाना भी डाल दो।

शाहरुख खान चार साल बाद फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे, ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। बता दें शाहरुख खान जल्द ही फिल्म जवान, डंकी, हे राम रीमेक, राहुल ढोलकिया, ऑपरेशन खुखरी में भी नजर आएंगे।

 

Comments are closed.