रिपोर्ट: रवि डालमिया
जन्माष्टमी को लेकर लोगों में उत्साह है और लोग फूलों की खरीदारी भी कर रहे हैं इसे लेकर हम गाजीपुर फूल मंडी पहुंचे जहां लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली गाजीपुर फूल मंडी लोग कान्हा जी का झूला भी सजवाते हुए नजर आए वही फूल भी खरीदते हुए नजर आए दुकानदारों का कहना था कि फूलों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले कम है उम्मीद लगाई जा रही है
कि बिक्री बड़ेगी हालांकि अगर बिक्री पहले की तरह नहीं हुई तो फूलों का काफी नुकसान होगा और दुकानदारी में भी नुकसान रहेगा दुकानदारों का कहना था कि पिछले साल जन्माष्टमी में काफी ज्यादा भीड़ थी इस साल पहले के मुकाबले कम रही।
Comments are closed.