कुलदीप कुमार ने गाजीपुर श्मशान घाट से लेकर गाजीपुर अंडरपास तक नाला बनाने के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया
कुलदीप कुमार ने गाजीपुर श्मशान घाट से लेकर गाजीपुर अंडरपास तक नाला बनाने के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली कोंडली विधानसभा के विधायक कुलदीप कुमार ने आज अपने विधानसभा के गाजीपुर श्मशान घाट से लेकर गाजीपुर अंडरपास तक नाला बनाने निर्माण कार्य शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्य में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
विकास परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है
विधायक कुलदीप कुमार ने शुभारंभ करते हुए कहा कि विकास को लेकर अनेक विकास परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि गाजीपुर डेयरी फार्म सड़क के दोनों ओर नालों का निर्माण करवाया जाएगा, जिससे गंदे व बारिश के पानी की निकासी हो सके। इससे लोगो गंदगी और बदबू जैसे समस्याओं से निजात मिलेगी।
वही इसके अलावा फुटपाथ निर्माण कार्य और सड़कों का सौन्दर्यकरण कार्य किया जाएगा। विधायक ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने कार्यों के लिए जाना जाता है
Comments are closed.