केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर 67 हजार रुपए निकाले

पीडित ने थाना सेक्टर 49 में केस दर्ज कराया है। 

नोएडा: साइबर ठगों ने बैंक खाते की केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर एक व्यक्ति के खाते से 67 हजार रुपए निकाल लिए। इस संबंध में पीडित ने थाना सेक्टर 49 में केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 49 की एक सोसाइटी में रहने वाले सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि वह उनका एक निजी बैंक में खाता है। खाते की केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर कॉल की। उसने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया। आरोपी ने पीडि़त से कहा कि उन्हें जल्द से जल्द बैंक की केवाईसी करानी होगी। यदि ऐसा नहीं किया तो लेन-देन की प्रकिया बाधित हो जाएगी। आरोपी ने पीडि़त को झांसे में लेकर उनके बैंक खाते की डिटेल ले ली। इसके कुछ देर बाद ही ठग ने सुनील के खाते से 67 हजार रुपये निकाल लिये। जब उनके मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो वारदात का पता चला। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Comments are closed.