लापता नाबालिग छात्र मुंबई में मिला, क्रिकेटर बनने पहुंचा था मुंबई

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। थाना दनकौर कोतवाली क्षेत्र के सक्का गांव से 11वीं कक्षा का नाबालिग छात्र 16 अगस्त को संदिग्ध अवस्था में लापता हो गया था। जिसके फोन की चार दिन पहले पुलिस को लोकेशन मुंबई में मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस टीम परिवार के लोगों के साथ मुंबई पहुंची। सोमवार की देर रात उसको मुंबई से पुलिस लेकर लौटी है।
16 वर्षीय नाबालिग छात्र घर से कस्बे में स्थित एक कॉलेज में पढऩे के लिए कहकर आया था। जो वापस नहीं लौटा। जिसका फोन स्विच ऑफ हो गया तो परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाश की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद 17 अगस्त को परिजनों ने दनकौर कोतवाली में अज्ञात पर अपने बेटे का अपहरण करने का केस दर्ज कराया था। जिसके बाद से पुलिस छात्र की तलाश में जुटी हुई थी। 24 अगस्त को पुलिस को छात्र के मोबाइल की लोकेशन मुंबई में मिली। जिसके आधार पर परिवार के लोगों के साथ टीम मुंबई पहुंची। जो छात्र को सकुशल उसके घर वापस ले आई है। पूछताछ के दौरान छात्र ने पुलिस को बताया कि वह यूपी के भदोही जिले के रहने वाले भारतीय टीम के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल की तरह क्रिकेटर बनना चाहता है। उसको क्रिकेट खेलने का शौक भी है।

Comments are closed.