लखीमपुर में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च

-युवाओं ने लखीमपुर हिंसा मामले में सरकार की कार्रवाई पर असंतुष्टि जताने के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की

मेरठ। जनपद के कस्बा बहसूमा में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर नगर पंचायत कस्बा बहसूमा में लखीमपुर हिंसा में शहीद किसानों की स्मृति में मंगलवार शाम को युवाओं ने एक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान युवाओं ने लखीमपुर हिंसा मामले में सरकार की कार्रवाई पर असंतुष्टि जताने के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को केंद्रीय मंत्रालय से बाहर करने की मांग की।

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत एवम् प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादौन के आह्वान पर आयोजित कैंडल मार्च मौहल्ला काकडोवाला से शुरू होकर मौहल्ला चैनपुरा, मौहल्ला सडकवाला, मौहल्ला जुमेरात, मौहल्ला मंगलबाजार से होता हुआ, पुनः रामलीला मैदान में जाकर संपन्न हुआ।

उन्होंने युवाओं ने किसानों के ऊपर वाहन चढाकर किसानो को शहीद करने वाले आरोपी पर रासुका लगाने के साथ एवं दण्डात्मक कार्यवाही करने की भी मांग की। इस मार्च में मुख्य रूप से कुलदीप चाहल, बब्बू राठी, सभासद राजू राठी, प्रमोद चाहल , राजबीर सिंह, सुरेंद्र राणा, सुमित, प्रवित, हर्ष चाहल, विकास लाम्बा, पंकज चाहल, विकास चाहल, मुकुल, प्रवेन्दर आदि शामिल रहे।

Comments are closed.