ललितपुर : आदिवासियों पर टूटा दबंगो का कहर, घर में की तोड़ फोड़, बेटी को सरेआम घर से उठाया
रिपोर्ट : ब्रजेश पंत
ललितपुर में एक आदिवाशी परिवार पर दबंगो का जमकर कहर बरपा है। दबंगो ने अदिवाशियो के घर की तोड़ फोड़ की साथ उसमे आग लगाकर सब राख कर दिया। जब इतने में भी दबंगो का गुस्सा शांत नही हुआ तो पीड़ित परिवार की एक बेटी को सरेआम घर से उठा ले गए। पुलिस आरोपियो पर मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश में जुट गई है।
एक आरोपी गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी
पूरा मामला थाना पाली अंतर्गत डुंगरिया का है जहां एक युवती प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गयी जिसके चलते दबंगो ने शक के आधार पर गांव के ही एक आदिवासी परिवार के लोगो के साथ जमकर मारपीट की साथ ही घर जलाने के बाद उनकी बेटी को घर से उठा ले गए सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए पीड़ितों की तहरीर पर 1 दर्जन नामजद लोगो पर मामला दर्ज कर लिया है साथ ही आरोपियो की धड़ पकड़ में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया अन्य की तलाश जारी है।
Comments are closed.