ललितपुर: खुले में शौच जाने पर युवक की वेरहमी से पिटाई,वीडिओ वायरल होने पर पुलिस किया मामला दर्ज़
ललितपुर ब्रेकिंग | रिपोर्ट-ब्रजेश पंत
ललितपुर-खुले में शौच जाने पर युवक की वेरहमी से पिटाई,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,सुलभ सौचालय की जानकारी न होने से खुले में सौच गया था युवक,पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो विरुद्ध किया मामला दर्ज,सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोविंद नगर का मामला।
Comments are closed.