लर्निंग लाइसेंस के लिए पहले 72 आवेदक स्लॉट बुक करके दे सकते थे परीक्षा, अब देंगे सिर्फ दो

लर्निंग लाइसेंस के लिए पहले 72 आवेदक स्लॉट बुक करके दे सकते थे परीक्षा, अब देंगे सिर्फ दो

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा। सेक्टर 32 स्थित परिवहन विभाग कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस के लिए अब सिर्फ दो लोग परीक्षा दे सकते हैं। इससे पहले 72 आवेदक स्लॉट बुक करके कार्यालय में परीक्षा दे सकते थे। लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया को पूरी तरह से कार्यालय से खत्म करने के चलते यह व्यवस्था की गई है।

 

परिवहन विभाग अपनी ज्यादातर सेवाओं को फेसलेस बना रहा है। इसके तहत लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया को घर बैठे पूरी करने की सुविधा आवेदकों को दी गई है। जो आवेदक घर बैठे प्रक्रिया को पूरी करने में दिक्कत महसूस कर रहे थे, उनके लिए कार्यालय आकर प्रक्रिया की सुविधा थी। शुरुआत में कार्यालय के लिए ऑनलाइन 100 से अधिक टाइम स्लॉट थे, जो धीरे-धीरे घटाकर 72 कर दिए गए थे। एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा ने कहा कि अब स्लॉट घटाकर दो कर दिए गए हैं। ऐसे में सिर्फ दो लोग ही कार्यालय में प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बाकी लोगों को घर बैठे परीक्षा देनी है। उन्होंने कहा कि घर बैठे प्रक्रिया के लिए टाइम स्लॉट की कोई सीमा नहीं है। जितने लोग भी चाहे आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि संभव है कि धीरे-धीरे दो लोगों को कार्यालय पहुंचकर प्रक्रिया पूरी करने की व्यवस्था भी खत्म कर दी जाए।

 

 

लर्निंग लाइसेंस का प्रिंट आउट ऑनलाइन प्राप्त करने की है सुविधा

 

लर्निंग लाइसेंस के आवेदन और प्रक्रिया के बाद पास होने वाले आवेदक ऑनलाइन प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए लोगों को भटकने की जरूरत नहीं है। परिवहन विभाग के अनुसार स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस और नवीनीकृत डीएल की प्रक्रिया भी फेसलेस करने की तैयारी है। इसके लिए भी परिवहन विभाग कार्यालय में नहीं पहुंचना होगा। ड्राइविंग लाइसेंस लखनऊ की एक एजेंसी प्रिंट करके आवेदक के घर पर डाक के जरिए पहुंचाती है। इस व्यवस्था में भी कुछ बदलाव किया जा सकता है।

 

रोजाना 300 से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस बनते हैं

 

परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रोजाना 300 से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस बनते हैं। इनमें स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस और नवीनीकृत डीएल शामिल हैं। दोनों ही तरह के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टाइम स्लॉट की समस्या नहीं है। करीब एक माह पहले तक स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस के स्लॉट के लिए दो माह तक की प्रतीक्षा थी, जिसके कारण आवेदक परेशान थे। स्लॉट बढ़ने के बाद यह समस्या खत्म हो गई।

 

Comments are closed.