रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने के मामले में एक अधिवक्ता की तहरीर पर सीओ सिटी सहित 51 नामजद व 90 अज्ञात पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण में शामिल अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के खिलाफ 20 अधिवक्ताओं ने तहरीर दी थी। जानकारी के अनुसार नगर के तहसील चौराहे के निकट सिपाही की बाइक नगर निवासी महिला महिला अधिवक्ता की कार से टकरा गई।
इसको लेकर सिपाही व महिला अधिवक्ता की जमकर नोकझोंक हुई थी। सिपाही ने अभद्रता कर मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगा महिला अधिवक्ता व उनके पिता पर मुकदमा दर्ज कराया था। इससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अभद्रता करने छेड़छाड़ करने का आरोप लगा 28 सितंबर को तहसील चौपला पर पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था। विवाद में 12 से अधिक अधिवक्ता और 13 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
मामले में पुलिस की ओर से सिपाही के साथ मारपीट, हंगामा कर जाम लगाने व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर 15 नामजद व 200 अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। लाठी चार्ज और बवाल के खिलाफ प्रदेश भर के अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन और हड़ताल शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए 20 अधिवक्ताओं ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
Comments are closed.