लेखपाल संघ ने तहसील में बैठक कर की हड़ताल की घोषणा
लेखपाल संघ ने तहसील में बैठक कर की हड़ताल की घोषणा
अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी
नोएडा:ग्रेटर नोएडा की सदर तहसील के एसडीम द्वारा एक लेखपाल को निलंबित किए जाने का मामला तूल पकडऩे लगा है। लेखपाल संघ ने एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लेखपाल संघ की शनिवार को सदर तहसील में एक बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक लेखपाल का निलंबन वापस नहीं होगा, अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। लेखपाल संघ में इस संबंध में जल्द ही डीएम से मुलाकात करने को लेकर भी रणनीति बनाई।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा तहसील सदर के अध्यक्ष बृजेश कुमार विकल ने बताया कि एसडीएम अंकित कुमार के खिलाफ लेखपाल विरोध में उतर आए हैं। एसडीम द्वारा भेदभाव पूर्ण व्यवहार करते हुए लेखपालों के खिलाफ उत्पीडऩ किया जा रहा है। इसी के चलते लेखपाल द्वारका प्रसाद शर्मा को निलंबित किया गया है। लेखपाल संघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक निलंबित लेखपाल की वापसी नहीं की जाती तहसील में लेखपाल हड़ताल पर रहेंगे। इसके अलावा जल्द ही डीएम से मुलाकात की जाएगी। इसके बाद आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। लेखपाल संघ ने शासकीय कार्य का बहिष्कार का भी निर्णय लिया है। लेखपाल संघ के एकजुट होने से उप जिलाधिकारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस मौके पर संघ की उपशाखा तहसील के सचिव राजेश वर्मा, योगेंद्र, शमीम आलम, नीरज लता, दीपक गौड़ आदि लेखपाल उपस्थित रहे।
Comments are closed.