4 साल की बच्ची को घर से उठा ले गया तेंदुआ, दो किमी दूर मिला शव
4 साल की बच्ची को घर से उठा ले गया तेंदुआ, दो किमी दूर मिला शव
जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में एक 4 साल की बच्ची को तेंदुआ उसके घर से उठाकर ले गया. इसके बाद उसका क्षत-विक्षत शव मिला. घटना शनिवार शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच की है. ऊधमपुर कंट्रोल रूम को घटना के बारे में जैसे ही जानकारी मिली वैसे ही एक टीम को तत्काल तैयार करके मौके पर रवाना कर दिया गया. मिली जानकरी के मुताबिक इसके बाद टीम ने बच्ची की तलाशी शुरू कर दी.
ऊधमपुर में जम्मू और कश्मीर वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट के रेंज ऑफिसर राकेश शर्मा ने कहा कि शाम 7-8 बजे के करीब तेंदुआ एक बच्ची को ले गया. जैसे ही हमें सूचना मिली हमने ऊधमपुर कंट्रोल रूम से एक टीम रवाना कर दी. इस तरह की घटना भविष्य में न हो इसलिए हम यहां पर आए हैं.रेंज ऑफिसर ने आगे कहा, “ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और पीड़ित परिवार की हम हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे
Comments are closed.