LG और KEJRIWAL ने साथ मिलकर किया गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार स्थित गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस का उद्घाटन किया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री आतिशी, बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, विधायक ओपी शर्मा और आम आदमी पार्टी के कई विधायक मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एलजी विनय कुमार सक्सेना थे, विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विशेष अतिथि शिक्षा मंत्री आतिशी थीं। इस दौरान भाजपा और आप दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की।
अरविंद केजरीवाल ने भाषण के दौरान LG, शिक्षा मंत्री, स्पीकर, सांसद और विधायक का धन्यवाद किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कैंपस में शानदार सुविधाएं हैं. देश का बेस्ट कैंपस है. पूरे देश, दिल्ली और पूर्वी दिल्ली को बधाई देता हूं. यहां लगभग 2500 बच्चे पढ़ाई करेंगे, तो विधानसभा के आसपास की अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा. दिल्ली की शिक्षा में 8 साल में काफ़ी बदलाव आए हैं. सरकारी स्कू 12वीं तक की शिक्षा में मॉडल तैयार कर दिया. केजरीवाल के भाषण के दौरान एक बार फिर AAP और BJP समर्थक नारेबाज़ी की. इस बीच सीएम केजरीवाल ने दोनों पक्षों से निवेदन किया कि वह पांच मिनट उनकी बात सुन लें. अगर पसंद नहीं आए तो बाद में नारे लगा सकते हैं. वह फिर से अपनी बात कहने लगे.
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने पूर्वी दिल्ली में बने इस नए कैंपस के निर्माण कार्य को लेकर दिल्ला के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का आभार जताया. इसी के साथ उन्होंने कहा कि “इनके मार्गदर्शन में इस कैंपस का निर्माण हुआ है और दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बदलने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं. वह यमुना पार दिल्ली का क्षेत्र सबसे पिछड़ा माना जाता है. अब उसे एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जाएगा. 8 जून को यह देश को समर्पित होगा, मनीष सिसोदिया के सालों के सपनों और मेहनत का यह नतीजा है. यह कैंपस देश के युवाओं को 21वीं सदी में तरक्की करने में मदद करेगा.
Comments are closed.